भरतपुर के दो दिन के दौरे पर आए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को जनसुनवाई के दौरान अफसरों को जमकर फटकारा। दरअसल, उनके पास एक बुजुर्ग बिजली की समस्या लेकर आया। सीएम ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता (एसई) रामहेत मीणा को बुलाया और जमकर लताड़ा। सीएम ने कहा- इन्हीं की बदौलत आपको रोटी मिल रही है। इनकी छोटी-मोटी समस्या का आप समाधान क्यों नहीं कर रहे हैं?मुख्यमंत्री ने कहा- यह व्यक्ति 100 रुपए खर्च करके यहां आया है। किराया देकर आया है। लाइन में धक्के खा रहा है। इसे बिजली से संबंधित जो भी समस्या है, उसके जिम्मेदार आप हैं। आप छोटी-मोटी समस्या का समाधान नहीं कर सकते? क्या आपको दर्द नहीं होता कि बुजुर्ग आदमी है। जनता के लिए थोड़ी संवेदना रखिए। आपको किसके लिए लगाया है, यह ध्यान रखा करो। इन्हीं की वजह से आपको रोटी मिल रही है।एसई रामहेत मीणा ने बताया- पास के गांव में बिजली लाइन खींची जा रही है। यह 6 किमी की लाइन है। साढ़े 5 किमी की लाइन का काम पूरा हो चुका है। जहां लाइन जोड़ी जाएगी वहां शिकायतकर्ता प्रहलाद मीणा का खेत आ रहा है। प्रहलाद उस काम को रुकवाने के लिए सीएम से मिला था। उसने सीएम को बताया कि बिजली विभाग मेरे खेत से बिजली की लाइन निकाल रहा है। इस पर सीएम ने प्रहलाद की शिकायत लेकर एसई रामहेत को फटकार लगाई थी।मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जिले भर से लोग समस्याएं लेकर सर्किट हाउस पहुंचे थे। जन सुनवाई के दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।