भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को तेलंगाना सरकार ने DSP नियुक्त किया है। शुक्रवार को तेलंगाना पुलिस महानिदेशक (DGP) ने उन्हें निुयक्ति पत्र सौंपा। इससे पहले बॉक्सर निखत जरीन को भी DSP नियुक्त किया गया था। निखत दो बार की वर्ल्ड चैंपियन हैं। इस साल भारत के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद तेलंगाना के CM ए रिवंथ रेड्‌डी ने अधिकारियों को सिराज को सरकारी नौकरी देने और एक प्लॉट अलॉट करने का आदेश दिया था। मोहम्मद सिराज 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए तीन मैचों में खेले थे। उन्हें केवल आयरलैंड के खिलाफ मैच में 1 विकेट मिला था। वहीं USA के खिलाफ मैच में उन्होंने 25 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 19 रन दिए थे। सिराज को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज से आराम दिया गया था। शनिवार को हैदराबाद में सीरीज का अंतिम मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। उनकी जगह टीम में मयंक यादव और हर्षिता राणा को टीम में जगह दी गई थी। वहीं सिराज ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 4 विकेट लिए थे।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं