उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाला शिव सेना (यूबीटी) गुट और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिव सेना शनिवार को राज्य में अलग-अलग दशहरा रैलियां आयोजित करेंगे, जिसका उद्देश्य राज्य में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपनी ताकत दिखाना होगा.शिवसेना (यूबीटी) की रैली शिवाजी पार्क में होगी जबकि एकांत शिंदे गुट की रैली आजाद मैदान में होगी. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, "यह 50 से अधिक वर्षों से एक परंपरा रही है. केवल 2 दशहरा रैलियां प्रसिद्ध हैं- शिवसेना की दशहरा रैली जिसे बालासाहेब ठाकरे ने शुरू किया था और दूसरी आरएसएस की दशहरा रैली है नागपुर. अब महाराष्ट्र में डुप्लीकेट शिव सेना, मोदी और शाह की सेना भी शिव सेना के नाम पर दशहरा रैली का आयोजन कर रही है, कई अन्य संगठन भी रैलियां करते हैं लेकिन शिवाजी पार्क में आयोजित होने वाली रैली का महत्व हमेशा देश और प्रदेश में अधिक रहा है."राउत ने कहा, "आज हमारी रैली होगी. बाला साहेब ठाकरे के बाद पार्टी का नेतृत्व उद्धव ठाकरे कर रहे हैं और वह रैली को संबोधित करेंगे. तीर-धनुष हमेशा से हमारा प्रतीक रहा है, लेकिन मोदी-शाह ने चोरी से इसे बेईमान और नकलची लोगों को दे दिया, लेकिन यह कुछ भी नहीं बदलता है. धनुष और तीर हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे लेकिन हमारा प्रतीक अब मशाल (लौ) है. यह मशाल आग पैदा करती है लेकिन रोशनी भी देती है." शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को 'नकली' करार दिया और कहा कि उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सम्मान के लिए काम किया है जबकि अन्य लोगों ने पीठ में छुरा घोंपा है और दिल्ली के सेवक बने हुए हैं.शिवसेना (एकनाथ शिंदे) गुट के नेता संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन के बाद हिंदुत्व को किनारे कर दिया है. निरुपम ने कहा, "शिवसेना रैली का एक ऐतिहासिक संदर्भ है. जब बालासाहेब दशहरा रैली को संबोधित करते थे, तो वह शिवसैनिकों को हिंदुत्व पर अपने विचार देते थे. विशेष रूप से कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति और उनके द्वारा अपनाए जाने वाले सांप्रदायिक दृष्टिकोण पर कड़ी टिप्पणियाँ की जाती थीं. धर्मनिरपेक्षता के नाम पर आज उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है और हिंदुत्व को किनारे कर दिया है, इसलिए वह अपनी रैली में हिंदुत्व पर ज्यादा नहीं बोल पाएंगे क्योंकि इससे उनके मुस्लिम वोटों में खलल पड़ेगा."
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं