हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार से जली कांग्रेस महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव तैयारियों की छाछ फूंक-फूंक कर पीएगी। कांग्रेस अंदरखाने मान रही है कि रणनीतिक गलतियों की वजह से हरियाणा की आती हुई सत्ता गंवाई गई। ऐसे में अब पार्टी महाराष्ट्र में अपने समर्थक कोर वर्गों के साथ कम संख्या वाले छोटे वर्गों-जातियों तथा छोटे दलों के संभावित असर के प्रति सजग रहने की रणनीति बना रही है। नेताओं को नसीहत दी गई है कि बयान-भाषण में सावधानी बरतें। हरियाणा में लोकसभा चुनाव में सफलता के बाद से बने माहौल से वोट तो बढ़ गया, लेकिन सीटें नहीं बढ़ीं। हरियाणा में एक बड़े वर्ग यानी जाटों को साधने के फेर में जाने-अनजाने अन्य वर्गों की अनदेखी हुई और छोटे दलों ने कांग्रेस की संभावनाएं कम कीं। महाराष्ट्र 288 विधानसभा सीटों वाला बड़ा राज्य है और जातिगत समीकरण भी क्षेत्रवार अलग-अलग हैं। इसे देखते हुए पार्टी ने महाराष्ट्र में सपा, बसपा समेत स्थानीय छोटे दलों की स्थिति का आंकलन भी शुरू किया है।