तमिलनाडु में चेन्नई से 41 किमी दूर कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन एक्सीडेंट में 19 लोग घायल हैं। हादसा 11 अक्टूबर की रात 8.30 बजे हुआ था। जब 75 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल रही मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस (12578) मालगाड़ी से टकरा गई। ट्रेन में कुल 1360 पैसेंजर्स थे।दक्षिणी रेलवे ने बताया कि रात 8.27 बजे पोन्नेरी स्टेशन क्रॉस करने के बाद बागमती एक्सप्रेस को मेन लाइन पर चलने का ग्रीन सिग्नल मिला था। कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन में पहुंचने से पहले लोको पायलट और ट्रेन क्रू को जोर का झटका लगा।इसके बाद ट्रेन मेन लाइन छोड़कर लूपलाइन में चली गई। इसी लूप लाइन पर पहले मालगाड़ी खड़ी थी। बागमती एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हुई। एक्सीडेंट में 12 से 13 कोच डिरेल हुए। एक कोच और पार्सल वैन में आग लग गई। रेलवे ने हादसे के जांच के आदेश दिए हैं।