लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने तलवास गुरुकुल हादसे के मृतक रितेश के परिजनों को बंधाया ढांढस
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
गुरुकुल अग्निकांड की निष्पक्ष जांच सहित हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
बून्दी। गत 2 अक्टूबर को तलवास स्थित श्रीमद गुरु कार्ष्णि गुरुकुल में हुए अग्निकांड में मृतक बटुक स्वर्गीय रितेश शर्मा के नाहर का चौहट्टा स्थित घर पर पहुंच कर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बटुक के परिजनों को सांत्वना प्रकट कर ढांढस बंधाया।
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिड़ला शुक्रवार देर शाम स्वर्गीय रितेश शर्मा के नाहर का चौहट्टा स्थित निवास पर पहुंचे, जहाँ लोकसभा अध्यक्ष ने स्वर्गीय बालक रितेश के माता पिता को ढांढस बंधवाते हुए घटना पर दुख प्रकट किया। इस दौरान लोकसभाध्यक्ष ने गुरुकुल अग्निकांड की निष्पक्ष जांच करवाने सहित हरसंभव मदद का परिजनों को आश्वासन भी दिया। इस दौरान जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा, बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, बीजेपी नेता रूपेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि तलवास स्थित श्रीमद गुरु कार्ष्णि गुरुकुल में हादसा उस समय हुआ था, जब सभी 14 छात्र सो रहे थे। अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। झुलसे छात्रों में से बूंदी शहर के नाहर का चौहट्टा का निवासी 13 वर्षीय रितेश और मोईकलां, कोटा निवासी 14 वर्षीय शिव शंकर शर्मा की उपचार के दौरान मौत हो गई, वहीं बम्बोरी गांव निवासी 12 वर्षीय अभिजीत शर्मा 20 फीसदी झुलसा था, जिसका इलाज जारी है।