बेटियां कोई अभिशाप नहीं बल्कि वरदान होती हैं - अग्रवाल
बून्दी। महिला अधिकारिता विभाग बूंदी व जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन सभापति सरोज अग्रवाल के मुख्यातिथ्य एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि महिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार, महिला अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक भैरू प्रकाश नागर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेंद्र व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश गोस्वामी, सहायक निदेशक धनराज मीणा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश राठौर, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नैनवां अनिल कुमार गोयल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बूंदी युवराज सिंह रहे।
मनमोहक रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच अपने संबोधन में सभापति सरोज अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य देश की बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। बालिका दिवस हमें यह सिखाता है कि बेटियां कोई अभिशाप नहीं बल्कि वरदान होती है। इन्होंने कहा कि इस मौके समाज को बेटियों को शिक्षित करने का संकल्प लेना चाहिए।
अध्यक्षीय संबोधन में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हमें बेटियों को सपने को नए पंख देने के साथ सही दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता जताई और कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, शीर्षक को संबोधित करते हुए कहा की बालिका केवल एक संतान नहीं बल्कि समाज का भविष्य होती है। उन्होंने साइबर क्राइम, बालिका सुरक्षा, बालिकाओं को पढ़ने के प्रति जागरूकता, आदि बिंदुओं पर अपने विचार रखें।
जिला स्तरीय किशोरी शैक्षिक मेले में प्रदर्शित हुए चार्ट व मॉडल
इस दौरान जिला स्तरीय किशोरी शैक्षिक मेले का निरीक्षण किया गया। इस मेले में बच्चों ने नई-नई तकनीक को अपनाते हुए नवाचार का ध्यान रखते हुए हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान संबंधी विभिन्न प्रकार के मॉडल व चार्ट प्रस्तुत किये। निरीक्षण के दौरान अतिथियों ने चार्ट एवं मॉडल की सराहना की। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 106 बालिकाओं एवं 25 अध्यापिकाओं को सम्मान से नवाजा गया। सम्मान पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम प्रभारी राजेश चतुर्वेदी ने शाब्दिक स्वागत किया तथा सहायक परियोजना समन्वयक दलीप सिंह गुर्जर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।