श्री कल्याण पैदल यात्रा संघ के तत्वाधान में 43 वीं विशाल कल्याण धाम पदयात्रा 16 अक्टूबर को सुबह 7:30 श्री राधा दामोदर जी के कुडों से विधिवत पूजा अर्चना के साथ डिग्गी कल्याण धाम के लिए रवाना होगी। पदयात्रा समिति के कपिल खंडेलवाल व सतीश चौधरी काका ने बताया कि श्री कल्याण पैदल यात्रा संघ के तत्वाधान में 16 अक्टूबर को सुबह श्री राधा दामोदर जी के कुडों से विधिवत पूजा अर्चना के साथ डिग्गी कल्याण धाम के लिए पदयात्रा रवाना होगी। शाम को पीपलू के शिवालय मंदिर में विश्राम व प्रसादी का आयोजन होगा। इसी प्रकार 16 अक्टूबर की रात्रि बोरखंडी में बालाजी के मंदिर में विश्राम का आयोजन होगा। अगले दिन दोपहर 1 बजे ध्वज जुलूस श्री कल्याण धाम मंदिर में पहुंचेगी। जहां ध्वज चढाकर श्री कल्याण महाराज के दर्शन करेंगे। 3 बजे से डिग्गी जाट धर्मशाला में महाप्रसादी का आयोजन होगा।