प्रताप स्टेडियम में नगरपालिका मण्डल के तत्वावधान में 14 दिवसीय दशहरा महोत्सव को लेकर 16 अक्टूबर तक अनेकानेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होंगे। पालिकाध्यक्ष दिलीप ईसरानी ने बताया कि नगरपालिका द्वारा प्रताप स्टेडियम में दर्शकों की सुविधाओं को लेकर हाईमास्क लाईटों से डेकोरेशन किया गया है। जिससे स्टेडियम जगमगा रहा है। दशहरे मेले को लेकर अहिंसा सर्किल, पुराने नगरपालिका भवन, अधिशासी अधिकारी आवास व नगरपालिका भवन को स्वचालित लाईटों से सजाया गया है। शहर में बस स्टेंड, जमात व अहिंसा सर्किल पर विशाल स्वागत द्वार बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि दशहरा महोत्सव को लेकर 12 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से भव्य विजय जुलूस निकाला जाएगा। विजय जुलूस का शाम 5 बजे बस स्टैंड पर पंहुचने पर अतिथियों द्वारा ऐतिहासिक पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया जाएगा। शाम 6 बजे दशहरा मैदान में रावण अंगद संवाद का आयोजन होगा व 6:30 बजे भव्य आतिशबाजी के साथ अहंकारी रावण एवं कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 13 अक्टूबर को शाम 6 बजे बस स्टैंड पर भगवान श्रीराम-भरत मिलन होगा। उसके बाद 6:30 बजे प्रताप स्टेडियम में भगवान श्रीराम का राजतिलक एवं फूलों की होली कार्यक्रम होगा। 14 अक्टूबर को प्रकाश माली एण्ड पार्टी बालोतरा द्वारा वीरों की गाथा एवं देशभक्ति भजनों का आयोजन होगा। इसी प्रकार 15 अक्टूबर को प्रताप स्टेडियम में इंडियन आइडियल फैन पीयूष पंवार के सानिध्य में बॉलीवुड म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसी प्रकार 16 अक्टूबर को प्रताप स्टेडियम में शाम साढे 7 बजे से अंतर्राष्ट्रीय स्टार कवयित्री अनामिका जैन अम्बर के सानिध्य में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।