Royal Enfield Classic 650 के लॉन्चिंग की तैयारी चल रही है। इसे नवंबर 2024 में गोवा में होने जा रहे मोटोवर्स में पेश किया जा सकता है। इस बाइक का लुक रेट्रो रहने वाला है। इसके साथ ही यह दो कलर स्कीम के साथ ही वायर स्पोक और अलॉय व्हील दोनों ही ऑप्शन में आ सकती है। इस बाइक की कीमत 3.25 लाख रुपये के करीब रह सकती है।

 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को इसके लॉन्च होने से पहले कई बार स्पॉट किया जा चुका है। इस दौरान बाइक की कई डिटेल्स देखने के लिए मिली। अब यह लॉन्च के लिए तैयार है। इसे नवंबर 2024 में लॉन्च हो सकती है। इसका लुक रेट्रो स्टाइल रहने वाला है। यह बाइक रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स लाइनअप में सबसे नई होने वाली है। यह काफी दिलचस्प बाइक रहने वाली है। आइए जानते हैं कि Royal Enfield Classic 650 किन फीचर्स के साथ आ सकती है।

Royal Enfield Classic 650: डिजाइन

Classic 650 का डिजाइन काफी हद तक क्लासिक 350 जैसा ही देखने के लिए मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो क्लासिक 650 में गोल एलईडी हेडलाइट, टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक, त्रिकोणीय साइड पैनल और घुमावदार फेंडर देखने के लिए मिलेंगे।

Royal Enfield Classic 650: कलर ऑप्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को दो कलर ऑप्शन में लाया जा सकता है, जो मैरून और क्रीम डुअल-टोन कलर हो सकते हैं। यह कलर इसके विंटेज लुक और भी बढ़ा देंगे। यह वायर स्पोक और अलॉय व्हील दोनों ही ऑप्शन में आ सकती है। यह व्हील रेट्रो-मॉडर्न फ्यूजन को बनाए रखते हैं, जिसके लिए रॉयल एनफील्ड को जाना जाता है।