दिवाली का मौका खरीदारों में जोश भर देता है। बाजार में नया सामान खरीदने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ने लगने लगता है। ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले भी इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहते। इस समय वेबसाइट और ईकॉमर्स ऐप खूब ऑफर्स देकर ग्राहकों को लुभाते हैं। इस दौरान फ्रॉड का भी रिस्क बना रहता है। इसलिए खुद की सेफ्टी भी बहुत जरूरी है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
दिवाली की रौनक बाजारों में दिखने लगी है। इस मौके को खास बनाने के लिए लोगों में भी नई-नई चीजें अपने घर लाने की होड़ मची है। इस दौरान कोई ऑफलाइन खरीदारी को तरजीह दे रहा है, तो अच्छी-खासी संख्या उनकी भी है जो ऑनलाइन शॉपिंग पर भरोसा कर रहे हैं। इन दिनों ईकॉमर्स साइट और ऐप सामान्य से ज्यादा डिस्काउंट देकर ग्राहकों को लुभा रहे हैं। वैसे तो ऑनलाइन शॉपिंग में हमें बहुत-सी सहुलियतें मिलती हैं, लेकिन स्कैम वगैरह का रिस्क भी बढ़ जाता है।
ऐसे में जरूरी है कि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त कुछ जरूरी चीजों का ख्याल रखें। ताकि कोई आपको लालच का लाभ देकर चूना न लगा पाए। फाइनेंशियल नुकसान से खुद को सेफ रखने के लिए कुछ जरूरी चीजें चीजें हैं जो आपको जरूरी ध्यान रखनी चाहिए।