बालोतरा, 11 अक्टूबर। जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि मौसमी बीमारियो और डेंगू रोकथाम को लेकर जिले में डेंगू रोकथाम अभियान जारी है। सीएमएचओ डॉ. वांकाराम चौधरी ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिले में मलेरिया एवं डेंगू रोकथाम हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने ने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए बालोतरा में 368 टीमो का गठन किया गया है। जो जिले में एन्टी लार्वा गतिविधियों का क्रियान्वयन एवं सर्वे का कार्य कर रही है। बालोतरा शहरी क्षेत्र में मौसमी बीमारियों मलेरिया, डेंगू रोकथाम हेतु आशा, एएनम एवं नर्सिंग स्टूडेंट की टीम बनाकर सर्वे एवं एन्टी लार्वा गतिविधियों का आयोजन तथा ब्लड स्लाइड लेकर उपचार व परामर्श संबंधी आवश्यक कार्यवाही टीमों द्वारा की जा रही है। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि मौसमी बीमारियों से बचाव व रोकथाम के संबंधी पेंपलेट वितरित कर आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही अन्य विभागों के साथ समन्वय कर मलेरिया, डेंगू रोकथाम के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सीएमएचओ ने बताया कि इसके लिए सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भी अपने कार्य क्षेत्र में एंटी लार्वा गतिविधियां करवाने के लिए पाबंद किया गया है। जिसके तहत आशा एवं एएनएम द्वारा गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

सीएमएचओ डॉ. वांकाराम चौधरी ने आमजन से अपील की है कि अभियान में आमजन भी विभागीय कर्मियों का सहयोग कर उनका साथ दें। आस पास के गड्ढो, नालियों, बेकार पड़े खाली डिब्बो, पानी की टंकियो, गमलो, टायर, ट्यूब आदि में पानी एकत्रित नही होने दे, चूँकि आमतोर पर यह मच्छर साफ पानी में जल्दी पनपता है। इसलिए सप्ताह में एक बार पानी की टंकी, मटके, ड्रम, कूलर आदि को खाली कर सुखावें और फिर पानी भरे। खिड़कियो दरवाजो में जालियां लगवाने तथा मच्छरदानियो का प्रयोग करे या मच्छर निवारक क्रिम सरसों के तेल आदि का प्रयोग करें, बच्चो को मच्छर के काटने से बचायें उन्हें दिन के समय पूरी बाँह वाले कपड़े पहनाकर रखे। चिकित्सा विभाग द्वारा कीटनाशको का छिडकाव हो रहा है, उसमे सहयोग करे।