जम्मू-कश्मीर के पुंछ के डोडी फॉरेस्ट में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार देर रात को गोलीबारी हुई। इसमें किसी के घायल होने की अभी सूचना नहीं आई है। सेना ने शुक्रवार सुबह बताया कि एनकाउंटर के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।इस दौरान पुंछ में ही सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स (JKGF) के एक आतंकी सहयोगी को विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गुरुवार (12 सितंबर) शाम पोथा बाईपास पर पुलिस, सेना और CRPF ने संयुक्त नाका लगाया था। इस दौरान सुरनकोट से पोथा की तरफ एक संदिग्ध व्यक्ति आते दिखा।उसने भागने की कोशिश की,लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे पकड़ लिया। उसके पास एक नीला बैग था, जिसमें तीन हैंड ग्रेनेड, विस्फोटक पदार्थ और अन्य आपत्तिजनक सामान थे। आरोपी की पहचान मोहम्मद शाबिर के रूप में हुई है। वह दरियाला नौशेरा का रहने वाला है। आरोपी PoK हैंडलर अजीम खान उर्फ मुदीर के संपर्क में है, जिसने उसे सुरनकोट शहर से हथियार का खेप इकट्ठा करने को कहा था।