यूपी सरकार ने शुक्रवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लोकनायक जय प्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण से रोक दिया। अखिलेश ने जेपी की जयंती के मौके पर जय प्रकाश नारायण नेशनल कन्वेंशन सेंटर (JPNIC) में माल्यार्पण करने का ऐलान किया है।अखिलेश के घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात है। बैरिकेडिंग की गई है। अखिलेश घर के भीतर हैं। उन्होंने घर का वीडियो X पर पोस्ट कर लिखा- इनका हर काम नकारात्मकता का प्रतीक है। हमें रोकने के लिए आवास के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है।समाजवादी पार्टी ने सरकार से पूछा है कि क्या अखिलेश को हाउस अरेस्ट किया जा रहा है? योगी जी स्पष्ट करें। सरकार ने एक लेटर जारी कर कहा- बारिश के चलते JPNIC में जीव-जंतु हो सकते हैं, इसलिए माल्यार्पण करना सुरक्षित नहीं है।टकराव गुरुवार रात 10 बजे शुरू हुआ, जब अखिलेश ने वीडियो पोस्ट किया, जिसमें JPNIC गेट पर टिन शेड की दीवार खड़ी करते हुए मजदूर दिखाई पड़े। उन्होंने लिखा- श्रद्धांजलि देने से रोकना सुसभ्य लोगों की निशानी नहीं है। अखिलेश गुरुवार रात सवा 11 बजे से साढ़े 11 बजे के बीच दो बार JPNIC पहुंचे। उन्होंने ACP विकास जायसवाल से कहा- देखते हैं कब तक खड़े रहते हो?जय प्रकाश नारायण की जयंती पर अखिलेश और यूपी सरकार दूसरी बार आमने-सामने हैं। पिछले साल अखिलेश JPNIC का गेट कूदकर अंदर गए थे। JPNIC का निर्माण सपा सरकार ने 2013 में शुरू कराया था। 2017 में योगी सरकार आई तो निर्माण को लेकर जांच शुरू हो गई। इसके बाद से निर्माण अधूरा है। पब्लिक की एंट्री भी बंद है।