शहर के उद्योग नगर इलाके में देर रात गुरुवार रात्रि 12 बजे पुरानी रंजिश में आधा दर्जन बदमाशो ने युवक पर लाठियों व पाइपो से हमला कर घायल कर दिया।जिसको परिजन MBS अस्पताल लेकर पँहुचे जहॉ उसका इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है। युवक विशाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी इंद्रा गांधी नगर पर घर के बाहर घूमने के दौरान पुरानी रंजिश में उस पर रोहित, भीमा, प्रिंस व अन्य द्वारा हमला किया गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची ओर घायल के बयान दर्ज किए गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।