बालोतरा, 10 अक्टूबर। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खण्ड समदड़ी द्वारा 09 अक्टूबर को कोरना एमबीआर से जास्ती उच्च जलाशय को जाने वाली मुख्य वितरक पाइपलाइन पर कार्यवाही करते हुए 8 अवैध जल संबंध विच्छेद किये गये।
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खण्ड समदड़ी के अधिशाषी अभियंता गजानंद प्रजापत ने बताया कि अवैध जल संबंध धारको के खिलाफ विभाग द्वारा अनवरत अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने आमजन से अपील करते हुए कहा कि विभागीय पाइपलाइन से अवैध जल संबंध स्वयं हटा दे अन्यथा विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाकर कानूनी कारवाई की जायेगी।