श्रीमान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, सिविल राईट्स एवं एएचटी राज. जयपुर के निर्देशानुसार राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय महिलाओं के प्रति गंभीर एवं संवदेनशील है. महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वयं की सुरक्षा एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करने एवं महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों के बारे में जागरूक करने हेतु राज्य स्तर पर विशेष जागरुकता अभियान आँपरेशन गरिमा एवं जागृती चलाया जा रहा है । जिसके तहत श्री राजेन्द्र कुमार मीणा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक, जिला बून्दी के निर्देशन में श्री जसवीर मीणा अति पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सैल बूंदी के सुपरविजन में थानाधिकारी महिला पुलिस थाना बून्दी के निर्देशन मे पुलिस अधिकारीयो द्वारा 15 से 25 वर्ष के बालक एवं बालिकाओं को पोक्सो अधिनियम की जानकारी प्रदान करने हेतु राजस्थान पुलिस द्वारा राज्यव्यापी ऑपरेशन जागृति‘‘ व ‘‘ऑपरेशन गरिमा अभियान के तहत पंडित मोतीलाल सुखवाल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धाभाइयो का चोक में जाकर बच्चों को बाल अपराध पोक्सो अधिनियम के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों को गुड टच और बैड टच. साइबर क्राइम, सड़क दुर्घटनाओं, और नशे के बारे में जागरूक, यातायात नियमों की जानकारी, तथा बच्चो को सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचने के बारे में जानकारी, बाल विवाह के बारे में जागरूक किया गया। छात्राओ को अपने निवासरत स्थल तथा सार्वजनिक स्थानो पर कार्य करते समय, बाजार में खरीददारी करते समय, स्कुल व कोचिंग जाते समय, यदि आपके साथ छेड़खानी की जाती है तथा आपके आस-पड़ोस, रिश्तेदार अथवा किसी परिजन द्वारा आपको गलत तरीके से छुआ जाता है तो उसको बिना डरे अपने माता पिता या अन्य किसी परिजन या स्वय द्वारा संबंधित थाने, पुलिस नियत्रंण कक्ष को बिना डरे तुरुन्त सुचित करे। जिससे आप अपना कार्य बिना डरे स्वतंत्र रुप से कर सके। इस दौरान पंडित मोतीलाल सुखवाल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धाभाइयो का चोक जिला बून्दी मे पदस्थापित स्टाँफ मोजुद रहा । समस्त छात्र / छात्राओ को पुलिस नियंत्रण कक्ष जिला बून्दी के टेलीफोन नम्बर 0747 2443901, व्हाट्सएप हेल्पलाईन नम्बर 8764862310 से अवगत कराते हुए, किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने हेतु समझाइस की गई।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं