भारतीय बाजार में कई बेहतरीन एसयूवी को ऑफर करने वाली वाहन निर्माता Mahindra की ओर से अगस्त में ही Thar Roxx को लॉन्च किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस एसयूवी का उत्पादन बढ़ाने की तैयारी कर रही है। ऐसा किन कारणों से किया जा रहा है। मौजूदा समय में इस एसयूवी की कितनी यूनिट्स का उत्पादन किया जा रहा है। आइए जानते हैं।
देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता Mahindra की ओर से भारतीय बाजार में Thar Roxx को अगस्त में लॉन्च किया गया था। पहले नवरात्र (3 October 2024) से इसके लिए बुकिंग को शुरू किया गया था। लेकिन अब इसकी डिलीवरी में कितना समय लग सकता है। कंपनी हर महीने कितनी यूनिट्स का उत्पादन कर रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
एक घंटे में कितनी बुकिंग मिली
महिंद्रा की ओर से नवरात्र के पहले दिन से ही Mahindra Thar Roxx के लिए बुकिंग को शुरू किया गया था। ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से कंपनी एसयूवी के लिए बुकिंग ले रही है। बुकिंग शुरू होने के पहले ही घंटे में 1.76 लाख ग्राहकों ने एसयूवी को बुक करवाया था।
कितना है उत्पादन
महिंद्रा अपनी एसयूवी Thar और Thar Roxx का हर महीने संयुक्त तौर पर 9500 यूनिट्स का प्रोडक्शन कर रही है। लेकिन इनमें से कितनी फाइव डोर यूनिट्स का उत्पादन किया जा रहा है इसकी जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है। लेकिन माना जा सकता है कि फाइव डोर थार का हर महीने छह से सात हजार यूनिट्स का उत्पादन किया जा रहा होगा।