मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक बार फिर 10 दिन के विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. इस दौरे के दौरान सीएम दिसंबर में होने वाले राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट के लिए निवेशकों को आमंत्रित करेंगे, लेकिन विदेशी दौरे पर जाने से पहले मुख्यमंत्री सरकारी कामकाज को व्यवस्थित करने में जुटे हैं. 13 अक्टूबर को जहां कैबिनेट की बैठक प्रस्तावित है. वहीं, आज दिनभर अलग-अलग बैठकें हुई. पहले राइजिंग राजस्थान फिर उसके बाद कानून व्यवस्था और भर्तियों के साथ सरकारी योजनाओं की भी सीएम आज समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही सीएम ने भारत के प्रख्यात उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर भी संवेदना जताई. भारत के प्रख्यात उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर सीएम भजनलाल शर्मा ने संवेदना जताई. सीएम ने एक्स पर लिखा कि उद्योगपति रतन टाटा का निधन अत्यंत दुःखद है. रतन टाटा का योगदान केवल व्यावसायिक क्षेत्र तक ही सीमित नहीं था. उन्होंने समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में भी अपना अमूल्य योगदान दिया है. उनके नेतृत्व में टाटा समूह ने न केवल वैश्विक स्तर पर भारत का नाम रोशन किया, बल्कि देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं