बून्दी। गुरुवार दोपहर रायथल थाना क्षेत्र के खानखेड़ा निवासी बालक कुंज मीना की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गयी। 

गुरुवार दोपहर खनखेड़ा निवासी हंसराज मीना अपने 7 वर्षीय पुत्र कुंज मीना को तबियत खराब होने पर बून्दी में निजी चिकित्सक के यहाँ दिखाने लाया था वहाँ निजी चिकित्सक ने बच्चे को देखने के बाद उसे इंजेक्शन लगा दिया और जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसके बाद परिजन बच्चे को अपने निजी वाहन से लेकर जिला अस्पताल आये जहाँ चिकित्सको ने बच्चे को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में बालक के पोस्मार्टम की प्रक्रिया जारी है।