आज (गुरुवार, 10 अक्टूबर) नवरात्रि के आठवें दिन देवी महागौरी की पूजा करें। देवी का ये स्वरूप गौर वर्ण है यानी महागौरी बहुत गोरी हैं। महागौरी सफेद वस्त्र धारण करती हैं, इसलिए इनकी पूजा में सफेद कपड़े पहनने चाहिए।सुबह स्नान के बाद घर के मंदिर में देवी की पूजा और व्रत करने का संकल्प लें। देवी को नारियल और नारियल से बनी मिठाई का भोग लगाएं। पूजा करें और दिनभर व्रत रखें। देवी के मंत्रों का जप करें। शाम को फिर से देवी की पूजा करने के बाद व्रत खोलें।