लेबनान में इजराइली हमलों में अब तक 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 10 हजार से ज्यादा घायल हुए है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी शेयर की है। इजराइल टाइम्स की खबर के मुताबिक इजराइल ने पिछले 10 दिनों में लेबनान पर 1100 से ज्यादा हवाई हमले किए हैं।दूसरी तरफ हिजबुल्लाह ने भी कल इजराइल पर कई रॉकेट दागे। इजराइल के किरयत शमोना इलाके पर हुए रॉकेट हमले में 2 इजराइली नागरिकों की मौत हो गई।इनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है, जिनकी उम्र 40 साल के लगभग थी। IDF के मुताबिक हिजबुल्लाह ने इस इलाके में लगभग 20 रॉकेट दागे थे।वहीं कल शाम इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से फोन पर बातचीत की। ये बातचीत करीब 50 मिनट तक चली। अगस्त के बाद पहली बार नेतन्याहू और बाइडेन की बीच बात हुई है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं