नगर पालिका के तत्वाधान में आयोजित रामलीला महोत्सव के तहत प्रताप स्टेडियम में रामलीला में श्री राम द्वारा सबरी के झूठे बेर खाने का मंचन किया गया। रामलीला में दिखाया गया कि भगवान राम और लक्ष्मण सीता जी की खोज में जंगलों में इधर-उधर घूम रहे हैं,भटकते हुए श्रीराम, शबरी के आश्रम पहुंचे, जहां वर्षों से प्रभु राम के आने का इंतजार कर रही शबरी ने प्रभु राम के चरण धोकर उनका स्वागत किया। भोजन में एक-एक बेर चुनकर उनको खिलाती रही, जहां शबरी के झूठे बेर खाकर श्रीराम ने उसकी भक्ति स्वीकार की।शबरी के आथित्य से प्रसन्न होकर भगवान श्री राम ने सबरी को नवदा भक्ति प्रदान करी,घूमते हुए भगवान श्री राम की हनुमान जी से मुलाकात हुई और हनुमान जी ने उन्हें सुग्रीव से मिलाया इसके बाद राम द्वारा बाली का वध किया गया,रामलीला कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही।