मोबाईल पशु चिकित्सा सेवा वाहन (हेल्पलाइन नम्बर 1962) की हुई शुरुआत

पशुपालक होंगे लाभान्वित

बून्दी। प्रदेश में मोबाइल वेटरीनरी यूनिट काॅल सेन्टर 1962 की शुरुआत की गई है। संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग रामलाल मीणा ने बताया कि काॅल सेंटर का संचालन प्रतिदिन सुबह 8ः30 से शाम 4ः30 बजे तक तथा मोबाईल वेटरीनरी यूनिट्स का संचालन प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। जिसके तहत हेल्पलाइन नम्बर 1962 पर निःशुल्क काॅल करने पर मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा वाहन पशुपालकों के घर जाकर बीमार पशुओं का निशुल्क चिकित्सा कार्य किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि जिले में 8 मोबाईल पशु चिकित्सा सेवा वाहन 24 फरवरी 2024 से नियमित संचालित है। जिले में प्रतिदिन 2 ग्रामों में कैंप संचालित किये जा रहे हैं। अब तक 2919 केम्प आयोजित कर चुकी है जिसमें 53810 पशु चिकित्सा कर 14388 पशुपालकों को लाभान्वित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले के पशुपालक बुधवार 9 अक्टूबर से हेल्पलाइन नम्बर 1962 पर निःशुल्क कॉल कर मोबाईल पशु चिकित्सा सेवा वाहन के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा का घर बैठे लाभ ले सकेंगे। मोबाइल वेटरीनरी यूनिट पर उपलब्ध जीपीएस तथा मोबाइल डिवाइस पर उपलब्ध एप्लीकेशन की ट्रेकिंग काॅल सेंटर जयपुर द्वारा की जाएगी। पशुपालन परिसर से बुधवार को मोबाईल पशु चिकित्सा सेवा वाहन (हेल्पलाइन नम्बर 1962) का विधिवत रूप से शुरुआत की गई।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान संयुक्त निदेशक डॉ रामलाल मीणा, उपनिदेशक डॉ ओम प्रकाश मीणा, एसवीओ डॉ शंकरलाल मीणा, एमवीयू डाॅ दिलखुश मीणा, नवीन कुमार शर्मा, किशन सिंह, लोकेश वर्मा, स्नेहलता लखारा, श्वेता गोस्वामी, मुकेश कुमार, शाहरुख खान सहित कई पशुपालक उपस्थित रहे।