सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बूंदी विधानसभा क्षेत्र में 856 लाख रुपए की लागत से 19 किलोमीटर लंबी 9 सड़कों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने पर तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं पूर्व विधायक अशोक डोगरा का आभार प्रकट किया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बूंदी विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग से भंवरदा, बरुंधन से नमाना, तालेड़ा से सांदडी, संपर्क सड़क सीतापुरा, सीतापुरा से खुराड, संपर्क सड़क ऐबरा, संपर्क सड़क लोहली, सींता से खुनेटिया एवं उलेड़ा आदि सड़क मार्ग के नवीनीकरण की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। प्रधान रायपुरिया ने कहा कि जर्जर हो रही सड़कों के नवीनीकरण से जहां आमजन को आवागमन में सुगमता मिलेगी वहीं क्षेत्र के विकास की राह प्रशस्त होगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 50 लाख रुपए की लागत से नेशनल हाईवे से भंवरदा 1 किलोमीटर, 317.70 लाख रुपए की लागत से बरूंधन से नमाना 4.50 किलोमीटर, 63 लाख रुपए की लागत से तालेड़ा से सांदडी 2.10 किलोमीटर, 61.20 लाख रुपए की लागत से 2 किलोमीटर लंबी संपर्क सड़क सीतापुरा, 56.82 लाख रुपए की लागत से 1.70 किलोमीटर लंबी सीतापुरा से खुराड, 105.90 लाख रुपए की लागत से डेढ़ किलोमीटर लंबी संपर्क सड़क ऐबरा, 99.45 लाख रुपए की लागत से 3.25 किलोमीटर लंबी संपर्क सड़क लोहली, 42.38 लाख रुपए की लागत से 1.30 किलोमीटर सींता से खुनेटिया तथा 61.20 लाख रुपए की लागत से 2 किलोमीटर उलेडा सड़क निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।