बाड़मेर. जिला कलक्टर टीना डाबी ने सोमवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग,नगर परिषद एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बाड़मेर शहर में विभिन्न सड़क मार्गाें का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने सड़को की मरम्मत,नालो की सफाई एवं पार्किंग व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर टीना डाबी ने सर्किट हाउस रोड़,मल्लीनाथ सर्किल का जायजा लेने के साथ सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर परिषद के अधिकारियों को प्राइवेट बस स्टेंड एवं मल्लीनाथ सर्किल की व्यवस्था सुधारने तथा नाले की सफाई करवाने के निर्देश दिए। इसी तरह जलदाय विभाग के अधिकारियों को पाइप लाइन लीकेज दुरस्त करने के लिए निर्देशित किया गया। जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग का अवलोकन करते हुए हाइवे एवं सर्विस लेन का नियमित रूप से मैटनेंस करवाने के साथ नाले की नियमित रूप से सफाई करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर टीना डाबी ने बीएनसी चौराहे के पास ओवरब्रिज के साथ प्राइवेट बसो का ठहराव करवाने, सिणधरी चौराहे पर यातायात व्यवस्था सुधारने के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान यूआईटी सचिव श्रवणसिंह राजावत, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सूराराम चौधरी, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता चन्द्रेश चौधरी,पुरखाराम वरन, पुलिस उप अधीक्षक मदनसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।