टीम जीवन दाता द्वारा डेंगू मरीज के लिए एसडीपी उपलब्ध कराए जाने का क्रम निरंतर जारी है। नए लोग भी एसडीपी डोनेट कर सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं, जिस कारण जरूरतमंदों को समय रहते एसडीपी मिल पा रही है। ऐसा एक मामला सामने आया जब सोशल मीडिया पर एक होमगार्ड के जवान ने एसडीपी डोनेशन की सूचनाओं और सेवाओं के कार्य को देखा और प्रभावित हो गए। टीम जीवनदाता से जुड़कर सेवा करने का भाव उसने मन में आया और उन्होंने सेवा का मन बनाया। टीम जीवन दाता के संरक्षक व संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि रेलवे अस्पताल में भर्ती मरीज परमेंद्र वर्मा की प्लेटलेट निरंतर गिरती जा रही थी डेंगू के कारण मरीज की स्थिति गंभीर भरी हुई थी, मरीज के भाई सुनील कालर निरंतर परेशान हो रहे थे, ऐसे में टीम जीवन दाता से संपर्क किया तो बी पॉजिटिव एसडीपी के लिए कहा, ऐसे में जब होमगार्ड के जवान अभिजीत सुमन को फोन किया तो वह सहज तैयार हो गए और वह सीधे ही अपना ब्लड सेंटर तलवंडी पहुंचे और उन्होंने पहली बार एसडीपी डोनेट की। वह इससे पूर्व 10 बार ब्लड डोनेशन कर चुके हैं। होमगार्ड के जवान ने जब पहली बार एसडीपी डोनेट की तो उसे लगा की सेवा का इससे बड़ा माध्यम नहीं हो सकता। हम जिस तरह से शहर में ड्यूटी के दौरान सुरक्षा और संकल्प के साथ सेवा करते हैं वहीं अब रक्तदान के क्षेत्र में भी निरंतर सेवा की जाएगी।