बून्दी

फ़रीद खान

गणेश चौक डाबी में नवरात्रि के पावन पर्व पर हुआ गरबा नृत्य का आयोजन।

डाबी।स्तिथ गणेश चौक में नवरात्रि के पावन अवसर पर देर रात्रि को माँ की आराधना स्वरूप बालक

-बालिकाओं द्वारा आयोजन में गरबा नृत्य की शानदार प्रस्तुतियाँ दी गई। आयोजन के मुख्य अतिथि भाजपा नेता रुपेश शर्मा ने मातारानी की पूजा अर्चना की फिर गरबा कार्यक्रम आरंभ हुआ। आयोजन में भाजयुमों तहसील अध्यक्ष चैतन राठौर, भाजपा नेता मनोज शाक्यवाल, हरिओम,राजकुमार बैरागी, पवन शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे। डाबी-बरड के सभी युवा साथियों व ग्रामीण भक्त जन को सभी ने मिलकर आपस में नवरात्रि की शुभकामनाएं दी गई।