महिला सशक्तिकरण के लिए जेण्डर आधारित बजट का निर्माण और क्रियान्वयन बेहद आवश्यक
एक दिवसीय जेण्डर-बजटिंग कार्यशाला हुई संपन्न
बूंदी। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के द्वारा बुधवार को देवपुरा स्थित निजी रिसोर्ट में एक दिवसीय जेण्डर बजटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें अतिरिक्त कोषाधिकारी अनिल जैन मुख्य अतिथि रहे।
विभाग के सहायक निदेशक भैरू प्रकाश नागर की अध्यक्षता में आयोजित जन चेतना आयोजन में यूनिसेफ और महिला सशक्तिकरण से जुड़े असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सर्वेश तिवारी और उमंग संस्थान के सचिव सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णकांत राठौर मुख्य वक्ता रहे। बतौर विशिष्ट अतिथि अकाउंटेंट एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा एवं जिलाध्यक्ष श्रीनाथ कारपेंटर ने शिरकत की।
मुख्य अतिथि जैन ने जेंडर बजटिंग के प्रति आयोजनों को महत्वपूर्ण सार्थक प्रयास बताते हुए प्रशिक्षण की दिशा में कार्यशीलता पर बल दिया। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भैरू प्रकाश नागर ने स्वागत उद्बोधन के साथ कार्यशाला की आवश्यकता और महत्व की जानकारी दी। उद्घाटन सत्र में नागर ने कहा कि महिलाओं के समग्र विकास के लिए राज्य एवं देश का बजट जेण्डर आधारित हो, जिससे उनकी स्थिति में द्रुत प्रगति हो। मुख्य वक्ता डा0 सर्वेश तिवारी ने सत्र को संबोधित करते हुए जेंडर बजटिंग की विभिन्न परिप्रेक्ष्य में विवेचना करते हुए कहा कि लैंगिक भेदभाव की समाप्ति के लिए सामाजिक वातावरण निर्माण के साथ इस हेतु सुदृढ़ बजट निर्माण आवश्यक है, ताकि लैंगिक भेदभाव से उभार कर मातृ शक्ति को सशक्त किया जा सके।
सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कांत राठौर ने मुख्य वार्ताकार केे तौर पर यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 पोश एक्ट पर कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए इस दिशा सकारात्मक वातावरण हेतु सशक्त प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि वर्मा ने आयोजन को दिशात्मक प्रयास बताते हुए सभी को संकल्पित होकर इस दिशा में कार्य करने के लिए आव्हान किया। कार्यशाला में डीएचईडब्ल्यू केन्द्र की जेण्डर स्पेशलिस्ट विनिता अग्रवाल ने सखी वन स्टॉप सेन्टर, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, इन्दिरा महिला शक्ति उड़ान योजना, उद्यम प्रोत्साहन योजना एवं विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओ की जानकारी दी। साख्यिकी विभाग से विकास ने 17 सतत विकास लक्ष्यों पर प्रकाश डाला। विभाग के वरिष्ठ सहायक रविराज मिश्रण ने मंच संचालन एवं सहायक लेखाधिकारी केजार अली ने आभार प्रकट किया।
सफल आयोजन में विभिन्न विभागों से जुड़े लेखाधिकारी राकेश कुमार जैन, उपेन्द्र माहेश्वरी, सुरेन्द्र वर्मा, दुर्गाशंकर, त्रिशला जैन, सहित इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र से पूर्णिमा गौतम, प्रिया मिश्रण, सलोनी शर्मा, युगेश मूंदड़ा, आनन्द नवल आदि का सक्रिय योगदान रहा।