Oppo K12 Plus स्मार्टफोन को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ओप्पो के इस फोन का डिजाइन वनप्लस के OnePlus Nord CE 4 जैसा है। ओप्पो और वनप्लस के दोनों स्मार्टफोन का डिजाइन भले एक जैसा है लेकिन इनकी खूबियां अलग-अलग हैं। ओप्पो का यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट के साथ पेश किया गया है।
Oppo ने अपनी पॉपुलर स्मार्टफोन सीरीज K12 का नया मैंबर लॉन्च किया है। कंपनी का यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में Oppo K12 Plus के नाम से पेश किया गया है। कंपनी का यह स्मार्टफोन मिड-रेंज सेगमेंट में होम मार्केट चाइना में लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को लेकर फिलहाल कुछ भी जानकारी सामने नहीं है। इंडियन मार्केट में ओप्पो का यह फोन किसी और नाम के साथ रिलीज किया जा सकता है।
कैसा है Oppo K12 Plus का डिजाइन?
OPPO K12 Plus के डिजाइन की बात करें तो यह फोन भारत में लॉन्च हुए OnePlus Nord CE 4 की तरह ही है। दोनों फोन का बैकपैनल एक जैसा ही है। ओप्पो और वनप्लस के इन दोनों फोन का भले डिजाइन एक जैसा हो, लेकिन स्पेसिफिकेशन्स अलग-अलग हैं।