Philips TAX2208 एक बढ़िया पार्टी स्पीकर है। इसे एक बार चार्ज करने पर 5-6 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है। सामने की मैटल ग्रिल और इसे बनाने में एबीएस प्लास्टिक यूज की गई है जो काफी मजबूत है। ऑडियो के मामले में भी ये आपको पसंद आएगा। हालांकि आउटडोर में बजाने पर थोड़ा डिस्ट्रॉशन हो सकता है। लेकिन ओवरऑल आपका एक्सपीरियंस अच्छा रहेगा।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
पिछले एक-डेढ़ महीने से मैं Philips tax2208 स्पीकर इस्तेमाल कर रहा हूं। इन्हें फिलिप्स ने उन लोगों को ध्यान में रखते हुए पेश किया है, जिन्हें घर पर ही छोटे फंक्शन जैसे बर्थडे-पार्टी वगैरह सेलिब्रेट करने होते हैं। इस पार्टी स्पीकर की कीमत 3,499 रुपये है। ऐसे में सवाल है कि क्या स्पीकर को खरीदने के लिए इतने रुपये खर्च करने चाहिए? और भी कई चीजें है जैसे कि इसका डिजाइन कैसा है, बिल्ड क्वालिटी और ऑडियो आउटपुट कैसा है। सब यहां बताने वाला हूं।
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
यह पार्टी स्पीकर फिलिप्स की 2000 सीरीज के तहत आता है, इसलिए इसका डिजाइन भी कंपनी के दूसरे स्पीकर जैसा ही है। इसे पकड़ने पर फील होता है कि यह ब्रांडेड स्पीकर है। इसमें ऊपर की तरफ फिलिप्स की बैजिंग हैं और कंट्रोल करने के लिए बहुत सारे बटन भी। सामने की तरफ मैटल ग्रिल इसमें दी गई है, पूरे स्पीकर को एबीएस प्लास्टिक से तैयार किया गया है, जो काफी मजबूत है। पोर्टेबिलिटी के लिहाज से भी आपको दिक्कत नहीं आने वाली क्योंकि इसका वजन 3KG के आसपास है। इस वजह से आप इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। इसे पकड़ने के लिए एक हैंडल दिया गया है और इसके साइड में एक फोन होल्डर भी है।
कमाल का लाइट इफेक्ट
स्पीकर में ऊपर की तरफ कई बटन दिए गए हैं, जिनके अलग-अलग काम हैं। स्पीकर को ऑन करते ही लाइटिंग इफेक्ट ऑन हो जाता है, जो बहुत प्यारा लगता है। ये इफेक्ट चार कलर में हैं जो रात में वाकई माहौल बना देते हैं। लाइट इफेक्ट के साथ स्पीकर को यूज करने से बैटरी जल्दी खत्म होती है। अगर लाइट इफेक्ट में नहीं यूज कर रहे हैं तो थोड़ा ज्यादा बैकअप मिलता है।