ककोड. राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओ के निस्तारण के लिए ग्राम पंचायत ककोड मुख्यालय पर उपखण्ड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह की अध्य्क्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया.जिसमे पुलिस विभाग, वन विभाग, विधुत विभाग, जलदाय विभाग, पशुपालन विभाग और स्वयं उपखण्ड अधिकारी के प्रभार वाले विभाग राजस्व के तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित कई विभाग के अधिकारी नदारद दिखाई दिए. उपस्थिति के नाम पर,  BCMHO, गिरीश कटारिया,ब्लॉक मुख्यशिक्षा अधिकारी हरिराम मीना समाज कल्याण विभाग के वासुदेव यादव,CDPO गरिमा शर्मा पर्यबेक्षक चंद्रा जोशी, PO पंचायत समिति मदन लाल, सहित गिने चुने लोग ही नजर आये.

2 साल में 3 बार  में स्थगित होने के बाद आज चौथी बार आयोजित रात्रि चौपाल में आज 11 परिवाद ग्रामवाशियों द्वारा दिए गए जिसमे सिवायचक भूमि पर अतिक्रमण,आंगनवाड़ी केंद्र मरम्मत, रोड लाइट, विद्यालय की मरम्मत और कीचड़ की समस्या से परिवाद प्रमुख रहे.

ग्रामवाशियों द्वारा की गई  शराब के ठेको और पुलिस गस्त, मनचलो की असामाजिक गतिविधियों पर नियत्रण जैसे महत्वपूर्ण विषयो पर जहाँ तुरंत उच्चधिकारियो से बात  कर  समाधान की पहल का अभाव भी दिखाई दिया कुल मिला कर आमजन को राहत दिलाने की नियत से आयोजित चौपाल का मात्र एक घंटे में निपटारा होना आश्चर्य का विषय हैं.यदि इस तरह के आयोजनो का प्रचार प्रसार प्रशासन द्वारा सही तरीके से किया जाये तो आम जन के लिए यह एक कारगर कदम सिद्ध हो सकता हैं.