पंचायत समिति की समीक्षा बैठक में दिये आवश्यक दिशा निर्देश

 नैनवा पंचायत समिति के सभा भवन में श्री पदम कुमार नागर प्रधान महोदय की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास एव्ं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान श्री नागर ने ग्राम विकास अधिकारीयो को स्वामित्व योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत टॉस एव्ं तरल कचरा प्रबंधन, सामुदायक स्वछता कॉम्पलेक्स , कचरा संग्रहन केंद्र निर्माण व साफ-सफाई कार्य, महात्मा गाँधी नरेगा योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, सांसद ,विधायक कोश में स्वीकृत कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये। ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे डेंगू मलारिया वाईरस की रोकथाम के लिये ग्रामीण विकास अधिकारी यो को ग्राम पंचायत के समस्त राजस्व गाँव मे फॉगिंग मशीन चलाने हेतु आवश्यक् दिशा निर्देश दिये गये। 

 बैठक के दौरान विकास अधिकारी जीएल मीना, अतिरिक्त विकास अधिकारी बाबू खान, रामरेश मीना, राजेंद्र जैन, ब्लॉक कोर्डिनेटर हरि ओम दाधीच , बीपीएम सत्येंद्र शर्मा, कनिष्ठ तकनिकी सहायक सूखेन्द्र प्रसाद, राजेश जैन, एमआईएस जाकिर हुसैन, सत्यनारायण एव्ं ग्राम पंचायत से आये हुये समस्त ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, ग्राम रोजगार सहायक मौजूद रहे।