आम लोगों के दिलों दिमाग से भूंगरा गैस त्रासदी के चित्र अभी मिटे ही नहीं थे,इस घटना ने सभी को झकझोर रख दिया था।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
लेकिन बालोतरा में घरेलू गैस सिलेंडर से बड़ी घटना होते-होते बची है।
बालोतरा के खत्री कोरोनरी वार्ड संख्या २१ शनिवार सुबह करीब ५.३० बजे घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गई। गनीमत रही हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और ना ही कोई बड़ी घटना घटित हुई।
बालोतरा के वार्ड संख्या २१ में खत्री कोरोनरी निवासी राजु माहेश्वरी के घर में सुबह ५.३० बजे घरेलू कामकाज को लेकर रसोई में काम कर रहे थे,इस दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई।
गनीमत रही की राजू माहेश्वरी की तीव्रता और सुझबूझ से गैस टंकी को घर से नीचे फेंक दिया।जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं आसपास के लोगों को इसकी जानकारी होने पर तुरंत प्रभाव से फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।और कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।
हालांकि आसपास के लोगों ने तीव्रता दिखाते हुए मिट्टी और पानी से आग पर काबू पा लिया,फायर ब्रिगेड ने अतिरिक्त उपकरणों से आग को शांत कर दिया।
फायर ब्रिगेड प्रभारी छोगसिंह चौहान ने लोगों को आग से बचने के लिए अलग-अलग उपाय बताए।तथा नवीनतम जानकारी दी।
इस घटना में आसपास के लोगों की तीव्रता और सुझबूझ से हादसा होते-होते टल गया।