थाने में नफरी कम परेशानी ज्यादा,आधे से ज्यादा पद है रिक्त,

 केशवरायपाटन पंचायत समिति क्षेत्र के देईखेड़ा में करीब एक दशक पहले कापरेन ' लाखेरी व गेण्डोली थाना के 32 गांवो को अलग कर ग्रामीण क्षेत्र में देईखेड़ा पुलिस थाने की स्थापना की गई थी।और देईखेड़ा में थाना स्थापना से पूर्व ही स्थापित लाखेरी थाने की लबान चौकी को इसमें जोड़ देईखेड़ा थानाधिकारी समेत 52 जनों के स्टाफ की स्वीकृति हुई थी।लेकिन अब थानाधिकारी समेत 22 जनों का ही स्टाफ कार्यरत है जिसमे महिला कांस्टेबल तो खेल कोटे से चयनित होने के कारण अधिकांश समय छुट्टियों पर रहती है। ओर अभी महिला कांस्टेबल का पद रिक्त चल रहा है। वही अन्य जवानों को कानूनी व्यवस्था हेतु अन्य गाहेबगाहे अन्य थानों व लाइन में रहना पड़ता है। ऐसे में अन्य कार्यो के लिए जाने से स्टाफ के अभाव में में थाना क्षेत्र के कार्य प्रभावित होते है पुलिस गश्त बीट की निगरानी मालखाना रिकॉर्ड संधारण सहित अन्य कार्यो में परेशानी आती है।