एक दिवसीय जेण्डर बजट संबंधी आमुखीकरण कार्यशाला 9 अक्टूबर को

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

बून्दी। जेण्डर संवेदनशील, जेण्डर संवेदी बजट लिंग आधारित आंकड़े एवं जेण्डर बजट स्टेटमेन्ट पर एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 9 अक्टूबर को द फूड कस्टम रेस्टोरेन्ट, देवपुरा में सुबह 10 से अपरान्ह् 2 बजे तक किया जाएगा।
सहायक निदेशक महिला अधिकारिता भैरू प्रकाश नागर ने बताया कि महिला अधिकारिता विभाग के सहयोग से उक्त कार्यशाला में  जेण्डर बजटिंग सत्र,  पोश एक्ट  सत्र सहित विभागीय योजनाओं की जानकारी के सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यशाला में राजस्थान लेखा सेवा एवं राजस्थान अधीनस्थ सेवा के अधिकारी, कार्मिक को प्रतिभागी के रूप में भाग लेंगे।