जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन स्टेयर्स स्कूल में किया गया जिसमें कोटा के कई स्कूल और अकेडमी के बच्चों ने भाग लिया। कोटा डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पीवी व सब जूनियर अंडर 12 वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें कोटा डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो अकेडमी ने 25 गोल्ड,10 सिल्वर,6 ब्रोंज़ मेडल जीतकर फर्स्ट चैम्पीयन्शिप अपने नाम की,व सेकेंड चैंपियनशिप स्टेयर्स स्कूल, थर्ड चैंपियनशिप डीडीपीएस स्कूल ने प्राप्त की,कोटा डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार व सेक्रेट्री मनोज कुमार ने बताया कि मेडल ना सिर्फ़ जीत का प्रतीक है बल्कि कड़ी मेहनत का प्रतिफल है।
इस अवसर पर स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी मान्याय, सक्षम, कुश, वेदिका, युवान, दिव्यांशी, पुरोधा, तृषा,याशिका , अलीशा, अविराज, इरा,क्रियांश,भव्या,अवयुक्ता, क्षितिज, अव्यांश, वानी,प्रणीत,राधे,आरोही,व्योम,कबीर कुमार कीर,वंशिका शर्मा, मानवी वर्मा, शिक्षा शर्मा, शाएब सिंह, रिदम विजय, निशिका, नाविका,प्रियल ,दक्ष ,दिव्यम मेघवाल ,उत्कर्ष , जियानशी, निशिका, भाव्यांशी, फ़ज़ल, मिशिका, हर्षवर्धन, वंश, कनिष्क, जियांश ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए।मेहुल, ख़ुश्मिता, कार्तिके, नीलदीप, प्रखर, प्रणवी, लावंशी, आरव, प्रिंस, अनुषा, मेहान, स्वास्ति, नीतिशा, पंखुड़ी, कनिका, आध्या , राम, गौहर, प्राचअथर्व, ईशिता, आयुष्मान, सिया, एंजेल्स, जैनब, शिवांगी, अविका, अविराज, शान, धर्मेश ने रजत पदक प्राप्त किए भूपेंद्र,वंशिका,मानुश्री,प्रियांशु,दामिनी , सक्षम ने कांस्य पदक प्राप्त किए। जीतने सभी खिलाड़ी 12 से 13 अक्टूबर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। साथ ही नेशनल रेफ़री आईशानी सक्सेना, दयावंती,इंद्रजीत सिंह,अभिषेक कुमार,देवराज बंसल,हर्षित शर्मा, भूमिका चित्तौड़ा, अक्षय,अविनाश मीना,मनमीत सिंह,राजकुमार राठौड़,हीना व राजस्थान सेक्रेटरी लक्ष्मण हाड़ा, मोहित सिंह, अभिषेक कुमार व स्टेयर्स स्कूल के डायरेक्टर मनदीप कौर, प्रिंसिपल डॉ.पंकज खंडेलवाल, व कोच अभिषेक कुमार, आकांशा गौतम, सूरज, माही,गगन, मनोज ने बधाई दी ।