बालोतरा, 08 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कलक्टर सभागार में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए विभाग समुचित तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने खण्ड स्तर पर मौसमी बीमारियों की स्थिति की जानकारी ली और रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों में मौसमी बीमारियों के केस आ रहे हैं तथा मलेरिया, डेंगू सहित अन्य मौसमी बीमारियों के पॉजिटिव केस पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र में गतिविधियों का आयोजित किया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही आमजन में जागरूकता को लेकर प्रभावी कार्य करें।

उन्होने कहा कि अधिकारी जिला स्तरीय पर आयोजित होने वाले राजस्थान राइजिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 कार्यक्रम में उद्यमियों को राज्य सरकार की उद्योगों से संबंधित योजनाओं के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाये एवं उन्हें जिले में उद्योग लगाने के लिए प्रेरित करें।

इस दौरान जिला कलक्टर श्री यादव ने टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 का पोस्टर विमोचन कर युवाओं को नशा प्रवृति से दूर रहने की अपील की।

ये रहे उपस्थित

जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी संदीप देवात, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अनंत आर्य, रीको क्षैत्रीय प्रबंधक सुशील कटियार, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार यादव समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।