नई दिल्ली, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा से अनिश्चितकाल के लिए निलंबित किया है। अधीर पर हुई कार्रवाई के बाद कांग्रेस मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार लोकतंत्र को दबाना चाहती है।
खरगे ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, 'मोदी सरकार संविधान के अनुसार काम नहीं करना चाहती है। इसीलिए हम सभी दल के लोग यहां धरना दे रहे हैं। हम उनके अवैध कार्यों के खिलाफ लड़ना जारी रखेंगे। लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए हम संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह लड़ेंगे।'
लोकसभा से निलंबित हुए अधीर रंजन चौधरी
गौरतलब है कि अधीर के निलंबन को तब तक जारी रखने का फैसला लिया गया है, जब तक लोकसभा की विशेषाधिकार समिति उनके मामले की जांच कर रिपोर्ट सदन को नहीं दे देती है। अधीर के खिलाफ ये कार्रवाई गलत आचरण, देश की छवि को गलत तरीके से पेश करने और सदन की कार्यवाही में बार-बार व्यवधान डालने के आरोपों के आधार पर की गई है।