राजस्थान सरकार में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की जीत को जन-जन के विश्वास की जीत बताया है। मंत्री श्री हीरालाल नागर ने कहा कि 10 साल तक हरियाणा में जो विकास हुआ है। उसी को गति देने के लिए लोगों ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में फिर से विश्वास जताया है और जीत की हैट्रिक बनाई है। तीसरी बार में भी प्रचंड जीत होना यह दर्शाता है कि भाजपा ही बेहतर विकल्प है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में भी भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सीटों और वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे देश में विकास और सुशासन की पर्याय बन गई है।