राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राज्य में नौकरशाही हावी है और यह स्पष्ट नहीं है कि सरकार कौन चला रहा है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'मुझे लगता है कि नौकरशाही ने मुख्यमंत्री पर काला जादू कर दिया है. वह घूमते रहते हैं (जगह-जगह जाते हैं), भाषण देते रहते हैं. हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन राजस्थान की जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया है, भले ही उन्हें पर्ची के जरिए बनाया गया हो, लेकिन वह हम सभी के मुख्यमंत्री हैं. उन्हें काम करना होगा.'पिछले साल विधानसभा चुनाव में पार्टी को जनादेश मिलने के बाद भाजपा विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा के नाम की घोषणा पर्ची के जरिए की गई थी. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राज्य में नौकरशाही हावी है और यह स्पष्ट नहीं है कि सरकार कौन चला रहा है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'मुझे लगता है कि नौकरशाही ने मुख्यमंत्री पर काला जादू कर दिया है. वह घूमते रहते हैं (जगह-जगह जाते हैं), भाषण देते रहते हैं. हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन राजस्थान की जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया है, भले ही उन्हें पर्ची के जरिए बनाया गया हो, लेकिन वह हम सभी के मुख्यमंत्री हैं. उन्हें काम करना होगा.'पिछले साल विधानसभा चुनाव में पार्टी को जनादेश मिलने के बाद भाजपा विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा के नाम की घोषणा पर्ची के जरिए की गई थी.