राजस्थान की भजनलाल सरकार ने सोमवार को पुलिस में बड़ा फेरबदल करते हुए एक साथ 155 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले कर दिए. इन 155 डीएसपी अधिकारियों के तबादले के आदेश 8 अक्टूबर को देर रात पुलिस महानिदेशक मुख्यालय की ओर से जारी किए गए. इन सभी के तबादलों को राजस्थान के DGP  यू आर साहू ने मंजूरी देते हुए हस्ताक्षर कर दिए हैं. DGP साहू के आदेशानुसार जयपुर आयुक्तालय में भोपाल सिंह भाटी को एसीपी आमेर, किशोर सिंह भदौरिया को पुलिस लाइन, शिवरतन गोदारा को शास्त्री नगर, हेमेंद्र शर्मा को बगरू, पीयूष कविया को माणक चौक, रामनिवास चेजारा को लीव रिजर्व, अमीर हसन व सायर सिंह को कन्ट्रोल रूम में लगाया है.तबादला सूची में शामिल अधिकारी विभिन्न जिलों में डीएसपी की भूमिका निभा रहे थे, इन सभी को तत्काल प्रभाव से तबादला आदेश जारी कर दिए गए हैं. बता दें, काफी समय से राजस्थान में पुलिस और प्रशासनिक विभाग में तबादला नहीं हुआ था. लेकिन सितंबर और अक्टूबर महीने में एक बार फिर पुलिस और प्रशासनिक विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. और यह फेरबदल बड़े पैमाने पर हुआ है. पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करने से पहले सोमवार (7 अक्टूबर) देर रात प्रशासनिक फेरबदल भी किया गया.जिसमें कार्मिक विभाग ने 83 आरएएस अफसरों के तबादले की सूची जारी की. इसमें राजस्थान गृह विभाग के जरिए 45 आरपीएस अफसरों के तबादले शामिल हैं.जिसमें से कुछ आरपीएस अफसरों के 1 अक्टूबर 2024 को किए गए तबादले भी निरस्त कर दिए गए