बाड़मेर,07 अक्टूबर। नवो बाड़मेर के तहत सोमवार को बाड़मेर शहर के विभिन्न वार्डाें में सफाई अभियान का दौर जारी रहा। इस दौरान कचरा हटवाने के साथ बबूल की झाड़ियों की कटाई करवाई गई। इस दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारियों ने संबंधित वार्डाें मंे पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के साथ आमजन से कचरा बाहर नहीं फैकने के बारे में समझाइश की।
नवो बाड़मेर अभियान के तहत अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने नगर परिषद के वार्ड 1 एवं 2 में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होेंने कुछ स्थानांे पर सफाई करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने स्थानीय लोगाें से कचरा निर्धारित संग्रहण स्थल पर डस्टबिन में डालने के बारे में समझाइश की। उन्होेंने कहा कि सफाई अभियान में सबका सहयोग जरूरी है। संस्थापन अधिकारी हस्तीमल राठौड़ ने वार्ड 35, जिला रसद अधिकारी कंवराराम, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डा.आर.बी.सिंह, उप निदेशक कमलेश कुमार, सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक जसंवत गौड़ ने वार्ड 19, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्रप्रतापसिंह भाटी ने सदर बाजार, कोषाधिकारी जसराज चौहान ने वार्ड 40 एवं 41,उपखंड अधिकारी वीरमाराम ने वार्ड 3,4,5 अधिशाषी अभियंता राजेन्द्रसिंह ने वार्ड 13,14, जिला आयोजना अधिकारी नखताराम ने वार्ड 45 समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने संबंधित वार्डाेे में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान गलियों एवं नालियों की सफाई के साथ कचरे का उठाव सुनिश्चित करवाया गया। वार्ड संख्या 47 में पुलिस लाइन के पास नाले के साथ वार्ड की अन्य गलियों एवं नालियों की सफाई का कार्य करवाया गया।