कोटा(बीएम राठौर). सांगोद उपखंड अधिकारी रामावतार मीणा ने मंत्री हीरालाल नागर की उपखंड सांगोद और कनवास में आयोजित जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों के निस्तारण के संबंध में सभी विभागों से समीक्षा की। वहीं खंड विकास अधिकारी सांगोद, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सांगोद व कृषि विभाग ने परिवादों के निस्तारण की रिपोर्ट बैठक में पेश की। एसडीएम मीणा ने निस्तारण से शेष परिवादों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभाग से चर्चा की, पालना रिपोर्ट भिजवाने हेतु निर्देशित किया तथा परिवाद के निस्तारण पश्चात् परिवादी को भी इसकी जानकारी देने हेतु निर्देशित किया। उपखंड अधिकारी रामावतार मीणा ने देरी से पहुंचने और बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो इस हेतु सभी विभागों को निर्देशित किया। एसडीएम मीणा ने "आओ गांव चले अभियान" के सभी प्रभारियों से पंचायत की, किसी भी प्रकार की पेचवर्क संबंधी, विद्यालय संबंधी, राजस्व, चिकित्सा सुविधा संबंधी किसी भी विभाग संबंधी समस्या होने पर विभाग से संपर्क स्थापित कर निराकरण हेतु निर्देशित किया तथा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर विद्यालय में आ रही समस्याओं को चिन्हित कर संबंधित विभाग के आपसी समन्वय से निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। जिला कलक्टर कोटा के निर्देशानुसार एसडीएम की अध्यक्षता में प्रत्येक माह में 4 ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी विभाग के कर्मचारी/अधिकारी मौजूद रहेगे और विभागीय योजनाओं से आमजन को अवगत कराएगे, इस हेतु सभी विभागो को निर्देशित किया। इस दौरान सभी ब्लॉक स्तर के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।