बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि नन्दी शाला योजना में प्रगति लाने के लिए ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं नगर निकाय से आवेदन के प्रस्ताव लेकर शीघ्र भिजवाएं जाएं। बरसात के दौरान क्षति ग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत के कार्यों में प्रगति लाएं। साथ ही सुरगली रोड़ प्रकरण में नैनवां उपखंड अधिकारी से समन्‍वय बनाकर समस्या का निस्तारण किया जाए। मनरेगा के अन्तर्गत बनने वाली ग्रेवल सड़क के लिए प्रस्ताव जल्द भिजवाएं। उन्होने डीएमएफटी के अन्तर्गत किए गए कार्यों की जांच के संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मौसमी बीमारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि रोकथाम के लिए एंटी लार्वा गतिविधियां नियमित हो और फॉगिंग करवाई जाए। साथ ही उसकी प्रभावी मॉनिटरिंग की जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि शिक्षा एवं वन विभाग एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किए गए पौधारोपण की जियो टैगिंग आवश्यक रूप से करवाना सुनिश्चित करें।