Mercedes-Benz पिछले कुछ वर्षों से भारत में लक्जरी कार निर्माताओं के ग्रुप में लीडिंग कंपनी है। थ्री-स्टार लोगो वाले इस जर्मन ब्रांड ने ICE और EV दोनों सेगमेंट में कई SUVs लॉन्च की हैं। ऑटोमेकर द्वारा 2023 में लॉन्च की गई एसयूवी में EQE इलेक्ट्रिक एसयूवी नई पीढ़ी की GLC और GLE Facelift शामिल हैं। आइए पूरी लिस्ट देख लेते हैं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

साल 2023 में भारतीय ऑटो बाजार के अंदर कुल 108 पैसेंजर कारों को लॉन्च किया गया। इसमें कई लग्जरी मॉडल भी शामिल हैं। पॉपुलर कार निर्माताओं ने आईसीई संचालित कारों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों की एक सीरीज पेश की है। आइए, इंडियन मार्केट में पेश की गई टॉप-3 लग्जरी कार कंपनियों के बारे में जान लेते हैं।

Mercedes-Benz

Mercedes-Benz पिछले कुछ वर्षों से भारत में लक्जरी कार निर्माताओं के ग्रुप में लीडिंग कंपनी है। थ्री-स्टार लोगो वाले इस जर्मन ब्रांड ने ICE और EV दोनों सेगमेंट में कई SUVs लॉन्च की हैं।

ऑटोमेकर द्वारा 2023 में लॉन्च की गई एसयूवी में EQE इलेक्ट्रिक एसयूवी, नई पीढ़ी की GLC और GLE Facelift शामिल हैं।

EQE इलेक्ट्रिक एसयूवी को देश में 1.39 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया, जबकि नई पीढ़ी की GLC को 73.50 लाख से 74.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच में पेश किया गया है।

GLE SUV का नया संस्करण 96.40 लाख रुपये से 1.10 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच कीमत पर लॉन्च किया गया था।