बालोतरा 7 अक्टुबर 2024। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर दिनांक 1 से 7 अक्टुबर तक मनाये गये समाज कल्याण सप्ताह के तहत सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर समाज के कमजोर तबके को समाज की मुख्य धारा में जोडने हेतु किये गये प्रयासों की कडी में आज दिव्यागं दिवस कार्यक्रम का आयोजन सवेरा संस्था द्वारा संचालित स्नेह मनोविकास विद्यालय में किया गया एंव समाज कल्याण सप्ताह का समापन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महावीर इन्टरनेशन के अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बांठिया ने सम्बोधन करते हुए कहा कि दिव्यांगो को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने के साथ ही समाज का सकारात्मक व्यवहार दिव्यागों के लिये बहुत जरूरी है । दिव्यागों का होसला बढाये एंव उन्हे आगे बढने हेतु प्रेरित करें। सभी को समान अवसर और भागीदारी मिले साथ ही दिव्यागों का संरक्षण मिले हमें इसी भावना के साथ काम करना चाहिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सामाज कल्याण अधिकारी घेवरचन्द प्रजापत ने सप्ताह भर आयोजित हुए कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि एक अक्टुबर को वद्ध दिवस 2 को अनुुसुचित जातियों का कल्याण दिवस, 3 को अपराधी सुधार दिवस, 4 को बाल दिवस , 5 को महिला दिवस, 6 को जनचेतना दिवस एवं आज सात अक्टुबर को दिव्यांग दिवस मनाया जा रहा है। प्रजापत ने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह का मुख्य उद्देश्य कमजोर तबके के लोगों के प्रति शासन, प्रशासन एवं सेवा प्रदाताओं का इस और ध्यान आकर्षित करना है ताकि वे इनकी समस्याओं को गम्भीरता से निवारण करे और योजनाओं में गुणवत्ता लाये। इस अवसर पर सवेरा संस्था से सचिव सत्यनारायण ने अतिथियों का स्वागत कर उनका बहुमान किया। सत्यनारायण ने बताया कि संस्था का मुख्य ध्येय दिव्यागों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोडना है जिसके लिये स्नेह मनोविकास विद्यालय का संचालन किया जा रहा है जिसमें 35 दिव्यांग बालक शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है । संस्था द्वारा संचालित विद्यालय मेें सभी सुविधाएं निःशुल्क है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्याक सुनील कुमार, देवीलाल, प्रवीण कुमार एंव विजयसिह ने सेवाएं प्रदान की । अतिथियों द्वारा दिव्यांग बच्चों को फल वितरण किये गए।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं