Vivo V40e vs Realme 13 Pro वीवो और रियलमी भारतीय बाजार में अपने दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं। दोनों कंपनियां इंडियन स्मार्टफोन मार्केट की दिग्गज कंपनियों में शुमार है। 30 हजार के कम बजट में दोनों कंपनियों ने हाल के दिनों Vivo V40e और Realme 13 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। यहां जानिए इन दोनों में से कौन-सा स्मार्टफोन बेस्ट है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
Vivo V40e vs Realme 13 Pro: 30 हजार रुपये के बजट में स्मार्टफोन खरीद रहे हैं, तो रियलमी और वीवो के दो स्मार्टफोन इस रेंज में काफी पॉपुलर हैं। मिड रेंज में इन दोनों कंपनी ने हाल के दिनों में Vivo V40e और Realme 13 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जो दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किए गए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में से किसे खरीदे इसे लेकर कन्फ्यूजन में हैं तो हम आपकी इस उलझन को दूर करने जा रहे हैं।
Vivo V40e vs Realme 13 Pro
डिजाइन: Vivo V40e और Realme 13 Pro दोनों ही स्मार्टफोन शानदार डिजाइन के साथ मार्केट में लॉन्च किए गए हैं। वीवो के V40e स्मार्टफोन में ग्लॉसी प्लास्टिक बॉडी के साथ इनफिनिटी आई कैमरा मॉड्यूल मिलता है। हालांकि, Realme 13 Pro स्मार्टफोन का लुक भी काफी दमदार है। Vivo V40e स्मार्टफोन IP64 और Realme का फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है।
डिस्प्ले: Vivo V40e में 6.77-इंच का कर्व AMOLED डिस्पले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। वहीं दूसरी ओर, Realme 13 Pro में 6.7-इंच का ProXDR कर्व AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 2000nits की है।
कैमरा: Vivo V40e स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जो Sony IMX882 सेंसर है। सेकेंडरी कैमरा 8MP अल्ट्रा वाइड है। बात करें अगर Realme 13 Pro की तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जो Sony LYT 600 सेंसर है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए Vivo V40e में 50MP और Realme 13 Pro में 32MP का कैमरा दिया गया है।