फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की ओर से वाहनों की बिक्री को लेकर एक रिपोर्ट (FADA September report) जारी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक September 2024 में मंथली बेसिस पर Vehicle Sales में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन ईयरली बेसिस पर बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। फाडा की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में किस सेगमेंट में कितने वाहनों की बिक्री हुई है। आइए जानते हैं।

 फाडा की ओर से September 2024 के दौरान मंथली बेसिस पर देशभर में वाहनों की बिक्री पर रिपोर्ट को जारी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में कितनी यूनिट्स की बिक्री हुई है। किस सेगमेंट ने ईयर ऑन ईयर बेसिस पर किस तरह का प्रदर्शन किया है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

कितनी हुई बिक्री

फाडा की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में September 2024 के दौरान कुल 1723330 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई है। जिसमें दो पहिया, तीन पहिया, निजी वाहन, कमर्शियल वाहनों के साथ ही ट्रैक्‍टर भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गिरावट के बाद भी सबसे ज्‍यादा बिक्री दो पहिया वाहन सेगमेंट में हुई है। इसके बाद निजी वाहन की बिक्री सबसे ज्‍यादा दर्ज की गई है।

किस सेगमेंट में कितनी बिक्री

फेडरेशन ऑफ ऑटोमबाइल डीलर्स एसोसिएशन की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में 1204259 यूनिट्स दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई है। इसके बाद निजी वाहनों की बिक्री 275681 यूनिट्स की रही है। तीन पहिया सेगमेंट में September 2024 के दौरान कुल 106524 यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई है। कमर्शियल वाहनों की बीते महीने में 74324 यूनिट्स बिक्री हुई। ट्रैक्‍टर सेगमेंट में 62542 यूनिट्स की बिक्री बीते महीने में हुई है।