टोंक जिले के देवली उपखंड के पनवाड़ ग्राम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में विजय दशमी उपलक्ष्य में 91 स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन निकाला गया ।
खंड संपर्क प्रमुख पानमल खटीक ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि देवली खंड संघ चालक लक्ष्मीकांत पारीक, खंड कार्यवाह सत्य प्रकाश , प्रचारक अशोक ,खंड व्यवस्थापक प्रहलाद साहू, गोपाल धाकड़ ,खंड बौद्धिक प्रमुख महावीर आर नामा, उपखंड कार्यवाहक येतेंद्र नामा, मंडल कार्यवाह राजकुमार खटीक द्वारा शस्त्र पूजन किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया और घोष वादक के साथ पद संचलन प्रारंभ हुआ जो मुख्य बाजार होते हुए रेगर मोहल्ला, माली मोहल्ला ,खटीक मोहल्ला, बैरवा मोहल्ला, होते हुए वापस आदर्श विद्या मंदिर में पहुंचकर कार्यक्रम का समापन हुआ पद संचलन के दौरान पूर्व कृषि मंत्री डॉ प्रभु लाल सैनी ने कार्यक्रम के दौरान पुष्प वर्षा की साथ में ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष उदयलाल जी गुर्जर ओबीसी मोर्चा के महामंत्री छीतर डागर सरपंच , ओबीसी मोर्चा के जिला मीडिया संयोजक महावीर प्रसाद माली, सत्यनारायण महेश्वरी सीतापुरा, युवा मोर्चा देवली शहर अध्यक्ष मनोज शर्मा ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य गोपाल सुराणा, पूर्व सरपंच लादू लाल खटीक, पूर्व सरपंच कानाराम मीणा ,पूर्व सरपंच शिवराज माली सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और पथ संचलन के दौरान लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा की और पुलिस प्रशासन व्यवस्था मुस्तैद रही।